हजारीबाग में जैक एंड जिल स्कूल के पास गौ रक्षकों ने कटने के लिए ले जाए जा रहे 20 पशुओं को बचाया। बताया जा रहा है कि वाहन संख्या 709 से पशुओं को कसाई मोहल्ले की ओर ले जाया जा रहा था। डीपीएस स्कूल के पास संदेह होने पर वाहन का पीछा किया गया। पशु विक्रेता फरार हो गए। सूचना के बावजूद प्रशासन के देर से पहुंचने और एक लाख की कथित सौदेबाजी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।