बंदगांव: कराईकेला में थाना की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन, थाना प्रभारी समेत जवानों ने दौड़ लगाकर दी एकता की पहचान
पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बंदगांव प्रखंड की कराइकेला में थाना की ओर से शुक्रवार सुबह दस बजे रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अंकित कुमार के साथ थाना के अन्य अधिकारियों व जवानों ने कराइकेला थाना से दौड़ लगाकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद इसका समापन थाना में किया गया।