अमरवाड़ा: अकालमा में दादाजी सुनेश दास जी महाराज गोद में पांच कलश स्थापित कर मां जगदंबे की कर रहे आराधना
गोद में जवारे कलश रखकर कर रहे मां जगदंबे की आराधना अमरवाड़ा के ग्राम अकलमा में आंचल कुंड दरबार से जुड़े हुए दादाजी रामनाथ जी के पुत्र माता रानी के परम भक्त सुनेश दास दादाजी मैं अपने गोदी पर पांच कलश और जवारे की स्थापना की है और निरंतर नौ दिनों तक एक ही स्थान पर बैठकर मां जगदंबे की आराधना कर रहे हैं इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच रहे हैं