सोंनबर्षा कचहरी थाना के पेट्रोल पंप के पास हैजहां नवविवाहिता केसुने घर मे फंदे से लटका शव मिला है। ससुराल वालों ने शव को नीचे उतार कर मृतिका के मधेपुरा स्थित परिजनों को सूचना देकर बुलाया।घटना के बाद मृतिका के पति फरार है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना स्थल पर FSLकी टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है। वैसे पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।