खैरागढ़ में नकली शराब मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 15 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
जिले में नकली शराब मामले में लगातार खैरागढ़ पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रहा है। इसी कड़ी में आज एसपी त्रिलोक बंसल ने मिडिया को बताया की 3 आरोपी मिर्जा इकलाब बेग, जीवन लाल टंडन, सुभान बेग को धर दबोचा है ये आरोपी नकली शराब को बिक्री कर कोचीयों या अन्य माध्यम से खपाने का काम करते थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है। बता दें क