बालोद: हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार जलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अश्वनी डडसेना ने दिलाई थी सुपारी
Balod, Balod | Dec 6, 2025 बालोद जिले में हमार राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार में आग लगाने की घटना का शनिवार रात 9 बजे एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल पांच आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच में सामने आया कि पूरी साजिश जेल में रची गई थी और जिला जेल बालोद में बंद अश्वनी डडसेना ने दी थी।