पीपलू: कस्बे के बूथ नंबर 54 पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया ने किया निरीक्षण
Peeplu, Tonk | Nov 29, 2025 टोंक उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया ने पीपलू कस्बे के बूथ नंबर 54 पर पहुंच बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। बूथ लेवल अधिकारियों को 100% डिजिटाइजेशन करने के निर्देश दिए।