कोईलवर: कुल्हड़िया में जदयू नेत्री पर चाकू से हमला, पटना के ICU में भर्ती, जगदीशपुर विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने की मुलाकात
कोईलवर के कुल्हड़िया गांव निवासी जदयू नेत्री सोनम पटेल पर सोमवार को पूर्व के विवाद को लेकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर 3:30 जगदीशपुर विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा अस्पताल पहुंचे और जदयू नेत्री से मिलकर स्थिति की जानकारी ली।