कर्वी: पुलिस ने खोए हुए 10 लाख 40 हजार रुपये के 78 मोबाइल बरामद कर राघव प्रेक्षागार में धारकों को सुपुर्द किए
चित्रकूट पुलिस ने खोए हुए ₹ 10,40,000 कीमत के 78 मोबाइल फोन बरामद कर आज सोमवार की दोपहर 1:00 बजे राघव प्रेक्षागार में मोबाइल धारकों के सुपुर्द किया है। खोए हुए मोबाइल के संबंध में विभिन्न तिथियां में मोबाइल धारकों द्वारा CEIR होटल में शिकायत दर्जकराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खोए हुए 78 मोबाइल फोन बरामद किया है।