अलवर: जिला परिषद की बैठक में अजीब हालात, पार्षद ने भैंस लाए और थानेदार से की बहस, दूसरे ने लहराया पर्चा
अलवर जिले के मुंडावर उपखंड स्थित ग्राम अलीपुर में करंट लगने से 11 भैंसों की मौत का मामला आज शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जोर-जोर से गूंज विरोध के अनु के अंदाज में जिला पार्षद संदीप प्रतीकात्मक रूप से बहस लेकर बैठक में पहुंचे और प्रशासन की संवेदनहीनता पर खड़ा आक्रोश बताया