बेनीपट्टी: मधवापुर प्रखंड के बैंगरा गांव में भगवान परशुराम के अनुयायियों की बैठक हुई
मधवापुर प्रखंड के बैंगरा गांव में भगवान् परशुराम के अनुयायियों की बैठक हुई। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को 5 बजे रामजानकी मंदिर परिसर में हुआ। मधुबनी में 30 अप्रैल को प्रस्तावित परशुराम जयंती समारोह की सफलता विषय पर चर्चाएं हुई। मधवापुर के अलावा बासोपट्टी और हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के लोग भी बैठक में शामिल हुए।