अमरोहा: अमरोहा में महिला ने पति को छोड़कर पुराने आशिक के साथ फरार होने की करतूत की, पति परेशान, पुलिस जांच में जुटी
Amroha, Amroha | Oct 30, 2025 अमरोहा मे पत्नी की करतूत पति को छोड़ पुराने आशिक के साथ फरार पति परेशान पति ने पुलिस को दी तैयारी पुलिस मामले में की जांच में छुट्टी कोतवाल हरीश बर्तन सिंह ने बताया है कि युवक की तहरीर मिली है और मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का शादी से पहले ही प्रेम प्रसंग चल रहा था।