रौन: रोन के बिरला सरकार मंदिर में संत समाज ने भिंड-ग्वालियर हाईवे को 6 लेन बनाने की मांग को लेकर बैठक की
Ron, Bhind | Oct 12, 2025 भिण्ड रोन के बिरला सरकार मंदिर पर आज भिंड ग्वालियर इटावा हाईवे को सिक्स लाइन बनने के संबंध में संत समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय संत समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 20 नवंबर तक हाईवे के संबंध में आधिकारिक घोषणा पत्र एवं निर्माण कार्य के संबंधी बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित सिंधिया ने कही थी अगर ऐसा नहीं हुआ तो सन्त आखिरी आंदोलन करेंगे