हिण्डोली: आईवीटी 8 बाघिन का डोबरा महादेव तारागढ़ की ओर मोमेंट आरवीटी 3 का रेडियो कॉलर खराब होने से नहीं मिला सिग्नल
Hindoli, Bundi | Sep 14, 2025 सवाई माधोपुर से बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट की गई बजीं आरवीटी 8 का एक बार फिर बूंदी के तारागढ़ क्षेत्र एवं डोबरा महादेव क्षेत्र में मोमेंट देखने को मिल रहा है वही आरवीटी 3 का रेडियो कॉलर खराब होने के चलते उसका सिग्नल नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है टीमें लगातार सर्च कर रही है