गोहरगंज: मंडीदीप में कुपोषित बच्चों को मिला पोषण, ल्यूपिन कंपनी ने वितरित की फूड किट
जिले की मण्डीदीप शहरी सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्र अंतर्गत सेम श्रेणी के बच्चों को ल्यूपिन कम्पनी के सहयोग से फूड किट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा महिला बाल विकास विभाग को इंडस्ट्रीज, व्यापारिक संगठनों आदि से समन्वय कर कुपोषित बच्चों को फूड बॉस्केट वितरण करने के निर्देश दिए