ज़मानिया: दुष्कर्म के मामले में बरी होने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं के बीच जमानिया पहुंचे पूर्व सांसद अतुल राय
गाजीपुर जिले के जमानियां नगर क्षेत्र में शनिवार को घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद अतुल राय का बसपा कार्यकर्ताओं ने आगमन पर जोरदार स्वागत किया। वे यहां दिवंगत नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी मरहूम रहमतुल्लाह उर्फ बाबू भाई के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।