नैनीताल: कुमाऊँ विश्वविद्यालय में प्रो. एच. सी. वर्मा का प्रेरक व्याख्यान, विज्ञान के प्रति जगा नया उत्साह
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में आज का दिन विज्ञान प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा, जब देश के प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक,शिक्षाविद् और ‘कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स’ जैसी विश्वप्रसिद्ध पुस्तक के लेखक प्रोफेसर एच.सी.वर्मा ने विद्यार्थियों से संवाद किया।उनके लोकप्रिय व्याख्यान में नैनीताल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।