आमला: भैसाई नदी की पुलिया पर बाढ़ पार करते समय दो युवक बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी, पुलिस मौके पर
Amla, Betul | Sep 15, 2025 आमला तहसील में 15 सितंबर कों रात 8 बजे करीब भैंसाई नदी की पुलिया पर बाढ़ पार करते समय दो युवक नदी में बह गए है।जिसमें एक एक किमी दुरी तक बहने पर बाहर सुरक्षित बाहर निकला है।दूसरे युवक की पुलिस तलाश जारी है। बोरदेही पुलिस ने बताया कि आमला में क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से नदी नाले उफान में आ गए है।भैंसाई नदी पार करते समय दो युवक बह गए थे.पुलिस जांच कर रही।