नरसिंहपुर करेली पुलिस को मिली सफलता : पुलिस ने हनुमान मंदिर में चोरी कर दान पेटी ले जाने वाले चोर से चोरी किये पैसे व दान पेटी जब्त की आज सोमवार को 2:00 बजे करेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है विगत दिवस हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई थी पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन की जा रही थी जिसके बाद आरोपी छोटू उर्फ जालंधर पिता सिन्नर कुचबर्दिया निवासी हनुमा