गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथोलियापाड़ा गांव मे जमीनी मामले मे , छल कपट पूर्वक धोखाधड़ी, करने का मामला सामने आया हे। बुधवार 2:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले मे मानशंकर खाट निवासी हथोलियापाड़ा उसके साथ जमीनी मामले मे छल कपट पूर्वक धोखाधड़ी, करने का आरोप लगाते हुवे वर्धमान शाह निवासी आजना के खिलाफ गढ़ी थाने में रिपोर्ट दी हे।