बकरी के कारण उजड़ गया सुकून, लकसोसा में खूनी संघर्ष, 10 लोग खून से लथपथ लकसोसा गांव में एक बकरी का घर में घुस जाना ऐसा विवाद बना, जिसने पूरे गांव की फिज़ा को खून से रंग दिया। मामूली कहासुनी देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडों की मार से दोनों पक्षों के कुल 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक ही गांव के लोग, एक ही मिट्टी के रिश्ते… लेकिन गुस्सा इतना