नानपारा: रुपईडीहा में अतिक्रमण को लेकर गंभीर हुए लोग, एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उठाई मांग, अभियान चलेगा
रुपईडीहा में जाम की समस्या विकराल को लेती जा रही है। जिसकी चलते लोगों का आवागमन करना दुश्वार होता जा रहा है। हालात यहां है कि रुपईडीहा कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन माल गोदाम सहित अन्य इलाकों में बढ़ रहे अतिक्रमण ने मार्गों को सकरा बना दिया है। ऐसे इन पर वहां चलना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल है। अब स्थानीय प्रशासन इसको गंभीरता से लिया है।