रीगा: रीगा में नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, त्योहार पर घर लौटते समय बना शिकार
Riga, Sitamarhi | Sep 29, 2025 त्योहार के मौके पर प्रदेश से कमाकर घर लौट रहा एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। गिरोह के सदस्यों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसे रीगा मिल चौक पर उतारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है