बाराकोट: विकास खंड बाराकोट के प्रसिद्ध लड़ीधूरा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया
शुक्रवार शाम करीब पांच बजे को लड़ीधूरा शैक्षिक एंव सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी की अध्यक्षता पर विधायक अधिकारी ने पूजा अर्चना कर महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, जिप. सदस्य योगेश चन्द्र जोशी और मनीषा कालाकोटी रहे। महोत्सव में बाराकोट के छतरी चौराहे से रामलीला मंच तक सांस्कृतिक झांकिया निकाली गई।