गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने टाटानगर में बेसिक लाइफ सपोर्ट व सीपीआर का प्रशिक्षण दिया
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने शुक्रवार को 5 बजे न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड सभागार में बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर और विदेशी वस्तु वायु मार्ग अवरोध (FBAO) की प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित किया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में आकस्मिक मौत का प्रमुख कारण एफबीएओ है।