छतरपुर नगर: डारगुवा में खेत पर सिंचाई करते समय व्यक्ति को जहरीले गुहेरे ने काटा, जिला अस्पताल में भर्ती
पिपट थाना क्षेत्र के डारगुवा में खेत पर सिंचाई करते समय संजू रैकवार को जहरीले गुहेरे ने काट लिया,इसके बाद परिजन जैसे तैसे छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए,जहां चौथी मंजिल पर संजू रैकवार को भर्ती किया गया और उनका उपचार जारी है। वही यह घटना आज 30 नवंबर सुबह 10:30 बजे की बताई गई है।