कासगंज: डीएम और एसपी की अध्यक्षता में सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, 53 प्रार्थना पत्रों में से 5 का मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की मौजूदगी में सदर तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। तहसील में प्राप्त 53 प्रार्थना पत्रों में से 5 को मौके पर ही निस्तारित किया गया।