खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री रेखा सोनी श्रीमती रीना बंसल एवं किरण सेंगर ने ग्राम गहेली मेहगांव में शुक्रवार को लगभग 4 बजे मुकेश राठौर की डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर मौके से मिलावटी दूध तैयार करने वाले पदार्थ आर.एम केमिकल लिक्विड ग्लूकोस रिफाइंड सोयाबीन तेल जप्त कर जांच हेतु नमूने लिए। एवं लाइसेंस न होने पर डेयरी परिसर को शील्ड किया।