समस्तीपुर: S. K. मंडल के चेयरमैन ने जन्मदिन पर 25 छात्र-छात्राओं को दिया अनोखा उपहार, मुफ्त पैरामेडिकल की कराई जाएगी पढ़ाई
गुरुवार की संध्या लगभग 6:30बजे SK मंडल ग्रुप के चेयरमैन के जन्म दिवस के अवसर पर जिलेवासी के 25 छात्राओं को दिया अनोखा उपहार। उन्होंने कहा कि गरीबों को पैसे के आभाव में पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए जिसको लेकर DMLT, OT असिस्टेंट, इत्यादि कोर्स फ्री में कराए जाएंगे जिससे रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।