मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोठिया निवासी शंकटा लाल की रायपुर (छत्तीसगढ़) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को 8 बजे घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।