भागलपुर मे ं आज आम के पेड ़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। घटना बाखरपुर थाना क्षेत्र के धनपाल टोला स्थित महेश सिंह के आम बागान की है। मृतक की पहचान धनपाल टोला निवासी रामदयाल यादव के बेट े काबिल यादव (30) के तौर पर की गई है। मृतक युवक कल रात ही घर से निकला था, इसके बाद वह घर वापस नही ं लौटा। शनिवार को परिजनो ं ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नह