सिल्ली: मुरी हिंडाल्को के पास कच्छीपाड़ा पहुंचे सिल्ली विधायक
Silli, Ranchi | Nov 9, 2025 आज रविवार को सिल्ली में मुरी हिंडाल्को के समीप कच्छीपाड़ा में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो पहुंचे । इस दौरान वे समस्याओं से अवगत हुए । साथी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया । यह जानकारी आज रविवार को शाम 5:30 बजे दी गई।