ग्वालियर गिर्द: संत के नाम पर बने द्वार पर राजनीतिक दल का बैनर, रजक समाज ने निगम कमिश्नर की गाड़ी रोकी, बताया अपमान
स्वच्छता के दूत संत गाडगे महाराज द्वार पर अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाए जाने को लेकर रजक समाज के लोगों ने नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय की गाड़ी को घेर लिया. उनका कहना है कि वो पिछले तीन दिनों से नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन निगम के अफसर उनकी सुनने को तैयार नहीं है यदि वह किसी राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर हटाते हैं तो विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी।