कोरबा: इंदिरा स्टेडियम परिसर में सजा फटाका बाजार, सुरक्षा इंतजाम के बीच जमकर होगी खरीददारी
Korba, Korba | Oct 18, 2025 दीपावली पर्व के मद्देनज़र इंदिरा स्टेडियम परिसर में इस वर्ष भी फटाका बाजार की स्थापना की गई है। इस बार अब तक 145 फटाका दुकानों का आबंटन किया जा चुका है। दुकानें तय मानकों के अनुसार व्यवस्थित पंक्तियों में लगाई गई हैं, जिससे खरीददारों को सुविधा हो और बाजार में भीड़-भाड़ नियंत्रित रहे। फ़टाका संघ कोरबा के अध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन द