भीकनगांव: ठीबगांव: जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाया, हमले में मामा का पैर फ्रैक्चर
हमले में मुकेश गबरू का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। सीमाबाई और नेहा के हाथों में धारदार हथियार से चोटें आई हैं। घटना के बाद घायलों को दोपहर में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर अशोक आसके ने बताया कि घायल मुकेश के पैर में फ्रैक्चर है। अन्य तीन लोगों को भी चोटें आई हैं, जानकारी बुधवार सुबह 10 बजे की है