अमौर: प्रखंड मुख्यालय में नदी कटाव की समस्या को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन
Amour, Purnia | Sep 23, 2025 अमौर प्रखंड के डहुआ बाड़ी पंचायत के नहराकोल गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में आ कर किया धरना प्रदर्शन।ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से नदी कटाव हो रहा है लेकिन अबतक को समाधान नहीं हुआ है।जिससे हमेशा डर बना रहता है।अगर जबतक काम नहीं होगा तब तक शांत नहीं बैठेंगे।