इंदरगढ़: ग्राम अहरोनी में स्कूल जानेवाले रास्ते पर खुला पड़ा है कुआं, हादसे की बनी रहती है आशंका #jansamasya
ग्राम अहरोनी में स्कूल के रास्ते खुला हुआ होने के कारण बच्चों को निकालने में डर रहता है एवं दुर्घटना का अंदेशा भी है लेकिन सरपंच सचिव द्वारा कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीण में आक्रोश भी हैग्रामीण मंगल सिह गजेंद्र जाट एवं अन्य ग्रामीणों ने पब्लिक टीम को जानकारी देते बताया की कई बरसों पुराना कुआं है ग्रामीण पहले स्कूल का इस्तेमाल करते थे अब नहीं करते है