वन परिक्षेत्र नावरा में अनुभूति कार्यक्रम 2025-26 के दूसरे दिन बीट मझगांव कक्ष 289 में स्कूली बच्चों का वन भ्रमण कराया गया। शासकीय हाईस्कूल डाभियाखेड़ा, सीएम राइज स्कूल नावरा, अमुल्लाकलां व मझगांव के 130 विद्यार्थी-शिक्षकों ने जंगल में कैंप कर प्रकृति को नजदीक से जाना। कार्यक्रम पूर्णतः इको-फ्रेंडली रहा, पॉलीथिन का प्रयोग नहीं किया गया। विद्यार्थियों को टोप