छतरपुर नगर: ग्राम बट्ट सरेड़ी में दर्जन भर लोगों ने युवकों को पीटा, ज़िला अस्पताल में भर्ती
नौगांव थाना क्षेत्र की ग्राम बट्ट सडेरी के रहने वाले मंगल सिंह राजपूत राम बहादुर राजपूत के साथ आज 17 अक्टूबर सुबह 7:00 बजे पुरानी बात के चलते लगभग एक दर्जन लोगों ने घर मे घुसकर लाठी डंडे एवं फरसे से मारपीट कर दी घायलों के द्वारा लुगासी चौकी में शिकायत की गई है वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।