गोरमी: नल जल योजना के तहत बनी सड़कें अब भी जर्जर, शासन का ध्यान नहीं
Gormi, Bhind | Nov 27, 2025 दर्शल यह मामला गोरमी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानहड़का है जहां पर 1वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था, पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद आज तक भी इन सड़कों की मरम्मत नहीं की, जिस कारण से यहां दलदल हो रहा है और आने जाने वालों को परेशानी हो रही है, जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान,आज शाम 4 बजे भी यही हाल देखा गया