शिकोहाबाद: पाढम बाजार में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, कई वाहनों के चालान किए गए
कस्बा पाढम में मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे चौकी इंचार्ज अजय अवाना अपनी पुलिस टीम ख्यालीराम, प्रहलाद सिंह व ओंकार सिंह के साथ अचानक बाजार में पहुंचे। पुलिस टीम मूले की बरी तक पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए पहुँची, जिससे बाजार में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क तक फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।