इंदौरा: बरोटा के भुक्की तस्कर को मिली 3 साल की कठोर कारावास और ₹15,000 जुर्माने की सजा, अप्रैल 2015 में हुई थी गिरफ्तारी
Indora, Kangra | Sep 19, 2025 इंदोरा के बरोटा के कुलदीप कुमार उर्फ़ काका पुत्र ज्ञान चंद को गत 5 मई 2015 को बरोटा स्थित उसके रिहायशी मकान से 14 किलो 200 ग्राम भुक्की के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.. इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शुक्रवार 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने उक्त मामले में तफतीश को आगे बढ़ाते हुए 26 जून 2015 को माननीय न्यायलय में चालान पेश किया था.