तमकुही राज: सरया खुर्द में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर महिला से मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के सरया खुर्द गांव में शुक्रवार सुबह 7 बजे विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे कुछ लोगों ने एक महिला से मारपीट की। पीड़िता उषा देवी पत्नी दिनेश ने इस संबंध में तमकुहीराज थाने में तहरीर दी है। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा।