मुरैना नगर: मुरैना स्टेशन के पास महादेव नाका पर मिला शव, अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
मुरैना रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह महादेव नाका क्रॉसिंग के पास पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।शव की हालत बेहद खराब थी।सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है। पहचान के कोई दस्तावेज़ नहीं मिले।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान हेतु थानों को सूचना भेजी है ओर पुलिस की जांच जारी है।