महवा: गहनौली मोड़ के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग हुए घायल
Mahwa, Dausa | Nov 2, 2025 महुआ थानांतर्गत गहनौली मोड पर रविवार शाम 5 बजे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे उस पर सवार तीनों जने गंभीर घायल हो गए।पुलिस ने बताया बाइक के सामने गोवंश के आ जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तीन जने गंभीर घायल हो गए।बाइक सवार तीनों युवक औँड गुर्जर गांव के बताए गए हैं।तीनों घायलों को महुआ जिला अस्पताल लाया गया।जहां उनका उपचार जारी है।