नरसिंहपुर: कैलाश धाम आश्रम सहजपुरा में संत के साथ 4 लोगों ने आश्रम में घुसकर लाठी-डंडे से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
स्टेशनगंज थाना अंतर्गत सहजपुरा के कैलाश धाम आश्रम में निवासरत तेजगिरी मौनी बाबा के साथ शुक्रवार देर रात सहजपुरा निवासी चार लोगों ने आश्रम में घुसकर लाठी डंडे से मारपिट कर दी उस दौरान आश्रम में बेलखेड़ी और सहजपुरा के कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे जिन्होंने बाबा को बचाया और डायल 112 को सूचना दी 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल बाबा का उपचार किया जा रहा ह