नारनौल: नारनौल में परिजनों के सामने से लड़की का अपहरण, 7 घंटे में बदमाश पकड़े गए
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि लड़की बीए में पढ़ती है तथा उनमें से दो लड़कों को जानती थी, जो उसी के गांव के हैं। वहीं दो उन लड़कों के मित्र हैं, जाे दूसरे गांव के रहने वाले हैं। यह मामला गंभीर प्रकृति का था, इसलिए पुलिस ने पूरी तत्परता और टीमवर्क के साथ काम किया। मात्र सात घंटे में लड़की को सुरक्षित बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।