महुआडांड़: संविधान दिवस पर संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांर में प्रोफेसरों और छात्रों को दिलाई गई संविधान की शपथ
बुधवार की सुबह 11:00 बजे संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांर संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र व छात्राओं को दिलाई गई संविधान की शपथ। इस मौके पर महाविद्यालय का प्रचार फादर डॉक्टर एमके जोश ने कहा कि भारतीय संविधान जाति और धर्म से परे सभी लोगों की समानता और स्वतंत्रता का पक्षधर है। वही इस मौके पर बाबा भीमराव के चित्र पर पुष्पांजलि किया गया।