रामगढ़: पीवीयुएनएल लेबर गेट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की बैठक हुई
पीवीयुएनएल लेबर गेट स्थित चिल्ड्रेन पार्क मैदान में विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की एक बैठक की गई। बैठक में महत्वपूर्ण मुख्य बिंदु पर चर्चा किया,1,जिला प्रशासन एवं सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक रोशन लाल चौधरी की उपस्थिति में वार्ता के बाद सहमति बनी कि pvunl प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को 60 साल की रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना सहित अन्य कई मुद्दे शामिल है