यहाँ के बच्चों की मेहनत लगन का नतीजा हैं। की यहां जिस प्रकार बच्चों ने मेहनत कर रिजल्ट दिया, आज़ यहां पीएम श्री स्कूल हैं। पुरे विकास खंड मे कही ओर पीएम श्री स्कूल नहीं हैं। यहाँ एक बार ही नहीं हमेशा मोदी जी पैसे देते रहेंगे। जिससे आप मन लगाकर पड़े आगे बड़े यह बात गुरुवार को सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे जिला उपाध्यक्ष ने दिव्यदित्य शाह ने कही।